नैनीताल:लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपना लिया है. इसी के चलते उन्होंने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रमजान के मद्देनजर हल्द्वानी के वनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में 3 घंटे की छूट और लोगों तक अति आवश्यक सामान पहुंचाने का भी निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खोली जाएंगी. हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन रमजान को देखते हुए यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. जिससे लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें. प्रशासन को निर्देशित किया है कि फल, सब्जी, राशन, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.