हल्द्वानी: कोरोना (corona) महामारी कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है. कई बच्चे इस महामारी से अनाथ हो चुके हैं. हल्द्वानी के गौलापार के कुंवरपुर गांव से एक दु:खद घटना सामने आई है, जहां कोरोना ने 24 घंटे के भीतर माता-पिता और बेटे (three family members died of corona) की जान ले ली.
जानकारी के मुताबिक गौलापार कुंवरपुर निवासी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान करने वाले लाखन सिंह धरियाल और उनके माता-पिता का 10 दिन पहले स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
पढ़ें-24 घंटे में कोरोना के 619 नए केस, 2531 संक्रमित स्वस्थ हुए, 16 ने तोड़ा दम
इसके बाद तीनों को हल्द्वानी के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां लखन सिंह की 60 वर्षीय माता गीता देवी का शुक्रवार देर शाम मौत हो गई. वहीं शनिवार को लाखन सिंह (38) ने भी दम तोड़ दिया. लाखन सिंह की मौत के आधे घटे बाद ही पिता नरसिंह (65) भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए. 24 घंटे के अंदर कोरोना ने एक परिवार के तीन लोगों को लील लिया.
बागेश्वर में कोरोना की रफ्तार हुई कम
जिले में कोरोना की रफ्तार अब काबू में दिख रही है. शनिवार को जनपद में कोरोना के कुल सात केस दर्ज किए गए हैं. जबकि 27 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया. जिले में कोरोना संक्रमित 49 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अब कोविड केयर सेंटर में 23 लोगों का उपचार चल रहा है. शेष 405 लोग होम आइसोलेशन में घर पर इलाज ले रहे है.