हल्द्वानीः बीते दिनों हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज से 9 डॉक्टरों का अल्मोड़ा राजकीय मेडिकल कॉलेज में तबादला किया गया था. जिसमें तीन डॉक्टरों ने ज्वाइनिंग नहीं ली है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा ने तीनों डॉक्टरों के खिलाफ शासन में शिकायत दर्ज कराई है. इतना ही नहीं शासन ने तीनों डॉक्टरों से एक हफ्ते के भीतर ज्वाइनिंग के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, ज्वाइनिंग न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौर हो कि बीते 9 सितंबर को शासन के निर्देश के बाद हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज से 4 प्रोफेसर, 4 एसोसिएट और एक असिस्टेंट प्रोफेसर का तबादला राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा किया गया था. लेकिन जनरल सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. एसके शाही और गायनी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गरिमा खन्ना समेत प्रोफेसर डॉ. गीता भंडारी ने ज्वाइनिंग नहीं ली है.