उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: युवक और बुजुर्ग ने जहर खाकर दी जान, बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - haldwani mein bacche ki maut

हल्द्वानी में शनिवार को 7 वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 7 वर्षीय मासूम को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि 20 वर्षीय युवक और बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है.

Haldwani Crime News
Haldwani Crime News

By

Published : Nov 13, 2021, 5:57 PM IST

हल्द्वानी:शहर में तीन अलग-अलग मामलों में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि गोरा पड़ाव आदर्श नगर में कक्षा दो में पढ़ने वाले बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. 7 वर्षीय बच्चे मयंक की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. उसे उल्टी-दस्त की शिकायत थी, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक शायद बच्चे को कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया हो.

दूसरा मामला मुखारी थाना क्षेत्र का है, जहां शिवाजी कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अमिताभ देर रात शादी समारोह से घर लौटा. उसके बाद परिजनों से मामूली विवाद पर जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में परिजन युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हुई है. वहीं, खानी थाना क्षेत्र के चंद्र कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग भुवन चंद्र पंत ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- रुद्रपुर: अज्ञात कारणों से किशोरी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है. उसके बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है, जबकि पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details