हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को तीन शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई. दो शवों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि एक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहला मामला
गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि ओपन यूनिवर्सिटी से सटे जंगल में पेड़ पर एक व्यक्ति लाश लटकी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतारा. लाश के पास से पुलिस के एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर मृतक की पहचान हुई है. मृतक का नाम प्रकाश चंद्र है, जिसका 24 नवंबर को अपनी बहु की मां यानी समधन से झगड़ा हो गया था. प्रकाश चंद्र के बहु अपनी 10 महीने की बेटी को लेकर मायके चल गई थी, जबकि बेटे के घर ही छोड़ गई थी. इसको को लेकर उसका अपनी समधन से झगड़ा हुआ थी. इस झगड़े से परेशान प्रकाश चंद ने आत्महत्या कर ली.
दूसरा मामला
टीपी नगर पुलिस को भी सूचना मिली थी कि क्रेन में अधेड़ की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन को तो पचा चला कि मृतक का नाम गुंजन (45) है. महिला की मौत कैसे हुई है, इसकी बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल पाएगा. उसी के आधार आगे की जांच की जाएगी.
तीसरा मामला
तीसरे केस भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी इलाके का है. पुलिस को जजी के पास एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक काफी दिनों से इधर उधर भटक रहा था और इलाके में भीख मांग कर गुजारा कर रहा था. संभवत ठंड लगने से उसकी मौत हुई होगी.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि तीनों की मौत किन परिस्थितियों में मौत हुई है.