नैनीताल:राज्य में बॉक्सिंग के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से नैनीताल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के 11 जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी. वहीं, इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को बॉक्सिंग की बारीकियों से रूबरू भी कराया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में प्रतिभागी बॉक्सिंग में अपना करियर बना सकें.
बता दें कि उत्तराखंड में बॉक्सिंग के स्तर को सुधारने के लिए तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें नैनीताल, देहरादून, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत सहित अन्य जिलों की 11 टीमें प्रतिभाग करेंगी. प्रतियोगिता के दौरान लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी अपना दमखम दिखायेंगे. वहीं, बालिका इंटर कॉलेज की बॉक्सिंग कोच पुष्पा दरामवाल का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से उत्तराखंड के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी, जिससे वह आने वाले समय में देश और राज्य का नेतृत्व करेंगे.