हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीनों कैदियों को पकड़ लिया. तीनों नैनीताल जेल के कैदी हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल में नैनीताल सहित अन्य जेलों के 9 कोरोना पॉजिटिव कैदी भर्ती हैं. तीन कैदी वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों कैदियों को पकड़ लिया.