उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार हुए तीन कोरोना संक्रमित कैदी पकड़े गए - हल्द्वानी तीन कोरोना संक्रमित कैदी

सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों कैदियों को पकड़ लिया.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Aug 13, 2020, 8:18 AM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीनों कैदियों को पकड़ लिया. तीनों नैनीताल जेल के कैदी हैं.

सुशीला तिवारी अस्पताल में नैनीताल सहित अन्य जेलों के 9 कोरोना पॉजिटिव कैदी भर्ती हैं. तीन कैदी वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों कैदियों को पकड़ लिया.

पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत

कैदियों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह के मुताबिक फरार कैदियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फरार हुए तीनों कैदी नैनीताल जेल में बंद थे. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details