उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिस के साथ मारपीट, कांग्रेस के तीन नेता गिरफ्तार - हल्द्वानी न्यूज

इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Haldwani news
Haldwani news

By

Published : Jan 11, 2021, 9:37 PM IST

हल्द्वानी: बिंदुखत्ता इलाके में कांग्रेस के तीन नेताओं पर पुलिस के साथ मारपीट करने आरोप लगा है. तीनों नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 332 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी देते एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव.

जानकारी के मुताबिक लालकुआं कोतवाली पुलिस को बीती देर रात बिंदुखत्ता क्षेत्र में बर्थडे पार्टी समारोह के दौरान दो गुटा में झगड़े की सूचना मिली थी. इस दौरान मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस के साथ कांग्रेस के तीन नेताओं ने अभद्रता की. इस मामले में पुलिस ने एनएसयूआई के मंडल अध्यक्ष राजा धामी, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू और डेयरी के पूर्व डायरेक्टर भगवान सिंह धामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई.

पढ़ें- BJP विधायक देशराज कर्णवाल ने फोन पर दी धमकी, ऑडियो वायरल

इस मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लाल कुआं कोतवाली पुलिस को देर रात 112 नंबर पर सूचना मिली की दो गुटों में मारपीट हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. वे पुलिस के साथ मारपीट करने लगे.

इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. तीनों के खिलाफ उप निरीक्षक मनोज कुमार लाल कुआं कोतवाली में तहरीर दी है. उन्ही की तहरीर पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

मुखानी थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला

हल्द्वानी के मुखानी थाने में पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि उसके ससुरालियों ने उससे दहेज के रूप में कार और दो लाख रुपए की मांग की है. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ससुरालियों ने महिला का मारपीट कर घर से निकाल दिया.

पीड़िता वंदना भट्ट ने बताया कि 27 नवंबर 2019 को उसकी शादी रानीखेत के सौलाधार निवासी मनीष भट्ट के साथ हुई थी. शादी के दौरान मायके वालों ने अपने सामर्थ्य अनुसार उपहार में काफी कुछ दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने उसे मायके से दो लाख रुपए नगद और कार लाने की मांग की. जब उनकी ये मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने वंदना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और एक दिन मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी में मामले की शिकायत की थी. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति मनीष भट्ट, सास गीता भट्ट, ससुर चंद्रशेखर भट्ट, ननद निर्मला मंजू और नंदोई सुरेश नैनवाल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details