उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा, 3 गिरफ्तार - accused arrested in haridwar

रामनगर कोतवाली पुलिस ने चोकी की तीन घटनाओं को खुलासा करते हुए तीन चारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. तो वहीं, हरिद्वार में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से मोबाइल, नकदी और एटीएम कार्ड चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : Jul 24, 2022, 7:33 AM IST

हरिद्वार/रामनगर:रामनगर कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया है.

बता दें, मोतीमहल कुटिया निवासी रोशन पुत्र स्व कीमती लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया था कि चोरों ने उनके घर की छत स्थित रसोई से एक वाईफाई चोरी कर ली गई है. वहीं दूसरे में बम्बाघेर निवासी रजत मित्तल पुत्र विजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके घर में चोरी हुई है. छत से लोहे का सामान (पाईप और सरिया) की चोरी हुई है.

तीसरे मामले में तसब्बुर हुसैन द्वारा पुलिस को बताया गया है कि बीते दिनों जामा मस्जिद से लोहे के पाइप चोरी हो गए थे. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया. बीते शुक्रवार को टीम ने चोरी का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी रोहित आर्या और शुभम आर्या ने पूछताछ में बताया कि चार दिन पहले रोशन व रजत मित्तल के घरों में चोरी की थी. रजत मित्तल के घर की गयी चोरी से लोहे का सामान भवानीगंज में कबाड़ का काम करने वाले तन्जीम अहमद को बेचा था. पुलिस ने चोरी के सामान को तन्जीम की दुकान से बरामद कर लिया है.

तन्जीम ने बताया कि भवानीगंज निवासी शोऐब और सरताज अहमद ने जामा मस्जिद रामनगर से पाइप चोरी किये थे. वह सामान भी तन्जीम ने इन दोनों से खरीदा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- लक्सर: घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

तो वहीं, हरिद्वार पुलिस एक शातिर चोर को महज 24 घंटे में दबोच लिया है. हरिद्वार कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर निवासी श्रवण कुमार ने शुक्रवार को शिकायत की थी कि वह अपने साथी के साथ ट्रक में प्लास्टिक दाना लेकर 22 जुलाई की रात पुराना औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में आया था. वह कंपनी के पास ट्रक खड़ा कर सो गया. सुबह करीब चार बजे उठे तो श्रवण कुमार का मोबाइल बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम व तीन हजार रुपये गायब मिले. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि उपनिरीक्षक अशोक कश्यप ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मुखबिरों से मदद ली. पुलिस ने इंद्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र निवासी अमन थापा को इंद्रा बस्ती तिराह से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, दो हजार की नकदी और एटीएम कार्ड बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details