हल्द्वानी: फतेहपुर रेंज में लगातार गुलदार के आतंक के चलते जहां ग्रामीण परेशान हैं, तो वहीं सोमवार को गुलदार द्वारा दो बच्चों पर हमला किए जाने से अब उनमें आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, इसे लेकर वन विभाग के रेंज कार्यालय पहुंच ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और रेंज कार्यालय में तालाबंदी कर जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.
पढ़ें-मसूरी: झड़ीपानी क्षेत्र में गुलदार की धमक, दहशत में ग्रामीण
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दो महीनों में तेंदुए ने 8 लोगों को घायल किया है, लेकिन वन विभाग आंख बंद किए हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर तेंदुआ जल्द पकड़ा नहीं जाता है तो उन्हें जान का खतरा भी हो सकता है. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर वन विभाग जल्द गुलदार को नहीं पकड़ता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें कि सोमवार को तेंदुए ने फतेहपुर में 15 साल की कोशोरी और 10 महीने के बच्चे पर हमला कर दिया था. इससे पहले भी गुलदार कई लोंगो को निवाला बनाने की कोशिश कर चुका है. इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने आंदोलन किया, लेकिन गुलदार अब तक नहीं पकड़ा जा सका.