नैनीताल:उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में बुधवार को तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. सुबह से ही मतदाताओं में तीन विकासखंडों में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. शाम चार बजे से तक आये रूझान के मुताबकि, यहां मतप्रतिशत 63.85 फीसदी रहा.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि आज भी गांव बदहाल स्थिति की ओर बढ़ते जा रहे हैं. गांवों में अभी भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए शहरों की तरफ रुख करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनावः विकासनगर में मतदाताओं में दिखा उत्साह, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें
मतदाताओं का कहना है कि वो इस बार ऐसे प्रत्याशी को अपना वोट दे रहे हैं जो ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर सके. वहीं, दूरस्थ गांव पंगूट के लोगों ने बताया कि आज भी उनके गांव में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिस वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.