हल्द्वानी: शहर में इन दिनों चोरों का बोलबाला है. एक के बाद एक शहर में लगातार कई चोरियों की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला शहर के बीचों-बीच स्थित ऊन और हौजरी की चार दुकानों का है. इन दुकानों से चोरों ने सेंधमारी कर ₹4 लाख से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं, पुलिस अब इस घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है.
हल्द्वानी में चोरों ने 4 दुकानों में लगाई सेंध, लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ - हल्द्वानी में हो रहा अपराध
शहर के बीचों-बीच स्थित नैनीताल ऊन की दुकान से ₹3 लाख 80 हजार जबकि, पास की तीन अन्य दुकानों से ₹80 हजार की चोरी हुई है. चोरों ने इन दुकानों की छत काटकर इस वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की एक साथ इतनी वारदातों से व्यापारियों में भय है.
बताया जा रहा है कि शहर के बीचों-बीच स्थित नैनीताल ऊन की दुकान से ₹3 लाख 80 हजार जबकि, पास की तीन अन्य दुकानों से ₹80 हजार की चोरी हुई है. चोरों ने इन दुकानों की छत काटकर इन वारदातों को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस चोरों की धरपकड़ और सुराग पाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक कर रही है. ताकि, चोरों का पता चल सके.
पढ़ें-डोईवाला लाया गया शहीद जगेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, त्रिवेंद्र ने कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही इन चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा.