रामनगरः मोहल्ला ऊंटपड़ाव में एक अध्यापिका के बंद पड़े घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल (Teacher home theft in Ramnagar) दिया. जहां चोर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात ले उड़े. इतना ही नहीं चोरी सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए. वहीं, पुलिस में मामले की जांच में जुट गई है.
रामनगर में चोरों ने अध्यापिका के घर खंगाले, लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े - लाखों की नकदी और जेवरात
रामनगर के ऊंटपड़ाव क्षेत्र में एक अध्यापिका के घर से चोर लाखों की नकदी और जेवरात उड़ा ले गए. चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए.
रामनगर के ऊंटपड़ाव निवासी अध्यापिका सबाना ने बताया कि आज सुबह जब वो घर पहुंची तो घर का ताला टूटा मिला. जिसे देख उसके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि वो गुरुवार रात घर में ताला लगाकर रामनगर में ही स्थित अपने दूसरे मकान में चली गई थीं. अब जब वो घर लौटी तो सब कुछ लूट चुका था. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
वहीं, अध्यापिका ने बताया कि चोर घर से सारे जेवरात और 3 लाख 70 हजार की नकदी (Thieves Stolen lakh Rupees Jewellery) ले गए हैं. साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब (Teacher House in Ramnagar) है. वहीं, मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Ramnagar Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.