नैनीताल: चोरों ने बंद पड़े दो फ्लैटों में चोरी की वारदात का अंजाम दिया है. बीती देर रात चोरों ने बंद पड़े फ्लैट्स से एलईडी, नल की टोंंटी सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. केयरटेकर ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक चोर फरार हो चुके थे.
दरअसल, मामला नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र का है. यहां पर लखनऊ निवासी अमर बेदी और ठीक उनके बगल में मंजुला गोस्वामी का फ्लैट है. दोनों फ्लैट के स्वामी पिछले काफी समय से नैनीताल में नहीं हैं. दोनों फ्लैट्स की देखरेख रॉयल होटल कंपाउंड में रहने वाले राजेश कदम करते हैं. राजेश ने बताया कि देर रात उनके परिचित ने उनको फोन करके बताया कि दोनों फ्लैट्स की लाइटें अंदर से जल रही हैं और अंदर से तोड़-फोड़ की आवाजें आ रही हैं. जिस पर उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचित किया. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे.
ये भी पढ़ें: जसपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट, चाचा-भतीजे ने की थी मां-बेटी की हत्या