रामनगर: चुनावी की वजह से उत्तराखंड में पुलिस ने काफी सख्ती कर रखी है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस की गश्त भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है. बावजूद इसके चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंकर दिनदहाड़े बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है. यहां उप डाकघर रामनगर के परिसर में स्थित चार घरों में चोरों ने हाथ साफ किया है.
चोरों अपने साथ नकदी और कीमत जेवरात लेकर गए है. जानकारी के मुताबिक उप डाकघर रामनगर के पोस्टमास्टर प्रवीण लंच करने के लिए परिसर में बने अपने घर गए थे. जब वे घर पहुंचे तो देखा की बाहर का ताला टूटा हुआ है, ये देख उनके होश उड़ गए. कुछ ही देर में अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि तीन और घरों का ताला टूटा हुआ है.