उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरों ने पहले शनिदेव से मांगी माफी, फिर मंदिर में चोरी की घटना को दिया अंजाम - शनि मंदिर में चोरी

हल्द्वानी के रानी बाग स्थित शनि मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों की करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

etv bharat
चोरी से पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी

By

Published : Nov 25, 2020, 5:12 PM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम स्थित रानीबाग के प्रसिद्ध शनि मंदिर में देर रात चोरों ने हजारों की नगदी समेत जेवरों पर हाथ साफ किया. वही, मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले शातिर चोरों ने माथा टेका और हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए. हालांकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

मंदिर के पुजारी कमल गोस्वामी के मंदर पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला. मंदिर के पुजारी ने देखा की मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पुजारी ने घटना की सूचना मंदिर समिति के पदाधिकारी और पुलिस को दी.

वहीं पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब देखा तो फुटेज में दो युवक मुंह पर मास्क लगाए दिख रहे थे, जिनके हाथों में एक सरिया का टुकड़ा भी था. सीसीटीवी में यह चोर शनिदेव के सामने हाथ जोड़कर माथा टेकते दिख रहे हैं. चोरों ने मंदिर में रखे तीन दान पात्रों में से करीब 10 से 12 हजार की नगदी, चांदी के 3 छत्र, एक चांदी की प्लेट, एक लोटा सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया.

ये भी पढ़ें :कोरोना के कारण जन्मजात बीमार बच्चों को नहीं मिल पा रहा इलाज

काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन रावत का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा. वही, पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details