उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई बड़ी चोरियों को दे चुका है अंजाम - चोर प्रमोद आर्य

मुखानी थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई चोरियों को अंजाम दे चुका है.

हिस्ट्रीशीटर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 29, 2019, 8:59 PM IST

हल्द्वानीः मुखानी थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दर्जन से अधिक चोरियों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान और नगदी बरामद की है. वहीं, पुलिस आरोपी से अन्य चोरियों की जानकारी भी जुटा रही है.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं. जिसके मद्देनजर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को चिन्हित किया.

हिस्ट्रीशीटर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

ये भी पढ़ेंःहर्षोल्लास से मनाया गया भाई दूज का पर्व, बहनों ने भाइयों की दीर्घायु का दिया आशीर्वाद

इसके बाद चेकिंग अभियान चलाकर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर चोर प्रमोद आर्य को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कई चोरियों को अंजाम दे चुका है. उसके ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. इन दिनों वह अपने रिश्तेदार के यहां रहकर चोरियों को अंजाम दे रहा था.

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी बंद घरों में ताला तोड़कर चोरियों को अंजाम देता था. इसके पहले भी उसके ऊपर कई मामलें दर्ज हैं. वहीं, चोरियों में कौन-कौन उसके साथ शामिल रहता है, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details