उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार से टायर चोरी, CCTV में चोर की करतूत कैद - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में एक चोर ने घर के बाहर खड़ी कार का टायर खोल कर चुरा लिया. चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस CCTV खंगालने में जुटी हुई है.

Haldwani
कार से टायर निकाल कर भागा चोर

By

Published : Aug 5, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 7:52 PM IST

हल्द्वानी: शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला भोटिया पड़ाव चौकी के अंतर्गत का है, जहां एक चोर ने घर के बाहर खड़ी कार से टायर निकाल कर चोरी कर लिया. चोर की ये करतूत पास में ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई. CCTV कैमरे फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह से कार का टायर खोल कर भाग रहा है.

दरअसल, भोटिया पड़ाव चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक घर के बाहर कार खड़ी थी. गुरुवार की सुबह एक चोर ने कार का टायर खोल लिया और उसे लेकर फरार हो गया. चोरी की यह पूरी घटना पास में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. वहीं, कार के मालिक ने चोर को पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन टायर लेकर भाग रहे चोर को नहीं पकड़ सका.

कार से टायर निकाल कर भागा चोर

ये भी पढ़ें: ऊर्जा निगम में MD दीपक रावत के फरमान से खलबली, बेवजह बाहर घूमे तो कार्रवाई

वहीं, इस मामले में SP सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि इस समय जेल से कई कैदी पैरोल पर छूटे हुए हैं. जिन्हें इससे पहले भी गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेजा गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है चोरी की इस वारदात को किसी नशेड़ी या फिर जेल से छूटे कैदी ने अंजाम दिया होगा. फिलहाल CCTV फुटेज की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही टायर चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 5, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details