उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः दुकान में हजारों की सेंध लगाने वाला शातिर गिरफ्तार - हल्द्वानी में चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी में कुछ दिन पहले दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

haldwani
चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2020, 6:36 PM IST

हल्द्वानीः कुछ दिन पहले दुकान में हुई सेंध लगाकर 40 हजार की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी दमवाढुगा का लक्ष्मण मौर्य है जो अपराधिक प्रवृत्ति का है. पूर्व में भी कई चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

दुकान में हजारों की सेंध लगाने वाला शातिर गिरफ्तार

पढ़ें-साइबरवॉरफेयर में कैसे इस्तेमाल होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

मामले की जानकारी देते हुए सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने शिवा जनरल स्टोर से 40 हजार की नगदी चोरी की थी. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से करीब 13 जगहों की सीसीटीवी फुटेज का खंगाला गया है, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details