हल्द्वानीः कुछ दिन पहले दुकान में हुई सेंध लगाकर 40 हजार की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी दमवाढुगा का लक्ष्मण मौर्य है जो अपराधिक प्रवृत्ति का है. पूर्व में भी कई चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
दुकान में हजारों की सेंध लगाने वाला शातिर गिरफ्तार पढ़ें-साइबरवॉरफेयर में कैसे इस्तेमाल होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
मामले की जानकारी देते हुए सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने शिवा जनरल स्टोर से 40 हजार की नगदी चोरी की थी. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से करीब 13 जगहों की सीसीटीवी फुटेज का खंगाला गया है, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई.