उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कुमाऊं मंडल से रवाना होने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रशासन ने कोहरे और खराब मौसम के कारण आगामी दिनों में रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है. इससे काठगोदाम से दिल्ली और हावड़ा ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 29, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:21 AM IST

हल्द्वानीः अगर आप आगामी दिनों में उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से अन्य राज्यों के लिए ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. कुमाऊं के एक मात्र रेलवे स्टेशन काठगोदाम से आगामी दिनों में काठगोदाम से दिल्ली और हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिसंबर महीने में भारी कोहरा और खराब मौसम की संभावनाओं के कारण इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें रद्द (Trains canceled from Kathgodam railway station) कर दी है.

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोहरे और मौसम खराब के दौरान ट्रेनों के संचालन में कठिनाई को देखते हुए 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 के बीच यह ट्रेनें रद्द रहेंगी.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर के बाद देहरादून में खुलेगी फूड सैंपलिंग टेस्टिंग लैब, जगह की गई चिन्हित, उपकरणों के केंद्र को भेजा जायेगा प्रस्ताव

  • ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस तारीख 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसंबर 2022. जबकि तारीख 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09,11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस तारीख 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसंबर 2022. जबकि 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस तारीख 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसंबर 2022. जबकि 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 25036 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस तारीख 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसंबर 2022. जबकि 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस तारीख 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29, 30 दिसंबर 2022. जबकि 01, 02, 05, 06, 08, 09, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 26, 27, 29, 30 जनवरी तथा 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26, 27 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26, 27, 30, 31 दिसंबर 2022. जबकि 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30, 31 जनवरी तथा 03, 04, 06, 07, 10, 11, 13, 14, 17, 18, 20, 21, 24, 25, 27, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसंबर 2022. जबकि 04, 11, 18, 25 जनवरी तथा 01, 08, 15, 22 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसंबर 2022. जबकि 04, 11, 18, 25 जनवरी तथा 01, 08, 15, 22 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस 01, 04, 07, 08 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 दिसंबर 2022. जबकि 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 जनवरी तथा 01, 02, 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 15039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस 01, 04, 07, 08 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 दिसंबर 2022. जबकि 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 जनवरी तथा 01, 02, 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्याः 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसंबर 2022. जबकि 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी तथा 05, 12, 19, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 दिसंबर 2022. जबकि 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी तथा 07, 14, 21, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी.
Last Updated : Nov 29, 2022, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details