हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी आरटीओ रोड उत्तरांचल कॉलोनी निवासी छात्रा कामाक्षी (25 वर्षीय) महाराष्ट्र में पुणे स्थित प्रतिष्ठित फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (Film and Television Institute of India) (FTII) में पढ़ाई करती थी. गुरुवार को कामाक्षीका शव FTII छात्रावास के कमरे में लटका हुआ मिला (Kamakshi's body found hanging in FTII hostel). वहीं, पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि (confirmed suicide in Postmortem report) हो चुकी है. छात्रा की मौत के बाद से परिजनों में शोक की लहर है. कामाक्षी की मां मनीषा बोहरा और बड़ी बहन विनीता बोहरा पुणे के लिए रवाना हो गई है.
वहीं, जब ईटीवी भारत मामले की जानकारी के लिए कामाक्षी के हल्द्वानी स्थित घर पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था. वहीं, आसपास के लोगों को कामाक्षी की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, पड़ोसी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.