हल्द्वानी: प्रदेश भर में अनलॉक- 2 के नियमों के तहत सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरू हो गया है. लेकिन हल्द्वानी तहसील में तहसीलदार नहीं होने के चलते प्रमाण पत्र सहित अन्य काम नहीं हो रहे हैं. दरअसल, 30 जुलाई को रिटायर हुए तहसीलदार की जगह दूसरे की तैनाती नहीं की गई है. तहसीलदार के नहीं होने के चलते 600 से अधिक प्रमाण पत्र हस्ताक्षर के लिए लटके हुए हैं.
हल्द्वानी तहसील कुमाऊं की सबसे बड़ी तहसील मानी जाती है. आबादी के हिसाब से तहसील में रोजाना सैकड़ों लोग दूर-दराज से आकर अपने जरूरी दस्तावेजों को बनवाने पहुंचते हैं. लेकिन तहसीलदार के न होने के चलते फरियादी मायूस होकर घरों को लौट रहे हैं. पिछले 10 दिनों से तहसीलदार का पद खाली पड़ा हुआ है ऐसे में बताया जा रहा है कि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जमीनों की दाखिल खारिज सहित 600 से अधिक आवेदन हस्ताक्षर के लिए पेंडिंग पड़े हुए हैं. लेकिन 10 दिनों बाद भी तहसील में तहसीलदार की नियुक्त नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: परिवहन निगम को लाखों का घाटा, सवारियों में नहीं हो रहा इजाफा