रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नशेड़ियों ने इन दिनों पुलिस की नाक में दम कर रखा है. एक नशेड़ी ने रामनगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में चोरी की वारदात (Theft incident in temple) को अंजाम दिया. चोर की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
रामनगर में नशेड़ियों के निशाने पर मंदिर, भगवान की मूर्तियों पर कर रहे हाथ साफ - रामनगर लेटेस्ट न्यूज
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नशेड़ी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के सामने समस्या ये है कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. ताजा मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है.
कोसी बैराज क्षेत्र में गुप्ता टी स्टाल की दुकान के बाहर बने मंदिर से एक नशेड़ी ने भगवान राम के दरबार की पीतल की मूर्ति चोरी कर ली. नशेड़ी युवक की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. दुकान स्वामी अशोक गुप्ता ने इस संबंध में 3 दिन पूर्व रामनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई थी.
पढ़ें-घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं, दुकान स्वामी का आरोप है कि पुलिस ने इस नशेड़ी चोर को पकड़ भी लिया, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया और मूर्ति भी बरामद नहीं की. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि नशेड़ियों के आतंक से लोग परेशान हो चुके हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.