रामनगर: पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर 10:00 बजे बाद पूर्ण तरीके से लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन की आड़ में चोरी की वारदात बढ़ गई हैं. ताजा मामला जसपुर का है. जसपुर के ठाकुरद्वारा बस स्टैंड के समीप श्मशान घाट की 3 दुकानों में चोरों ने जसपुर प्रशासन को चुनौती देते चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब दुकानदारों को चोरी की घटना के बारे में पता चला तो पुलिस में इसकी शिकायत की.
श्मशान घाट की 3 दुकानों में चोरी, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर - jaspur village
लॉकडाउन में दुकानदारों के सामने सुरक्षा की चुनौती खड़ी गई है. ताजा मामला जसपुर का है. यहां 3 दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दुकान में चोरी
पुलिस ने दी जानकारी
जसपुर कोतवाल जगदीश देउपा का कहना है कि तीन दुकानों में चोरी की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि तीनों दुकानों से 3 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है, जिसमें नकदी, मोबाइल, लैपटॉप व गाड़ियों का सामान शामिल है.