रामनगर: शहर में बीती रात एक चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें चोरों ने गाड़ियों के स्पेयर पार्टस की दुकान पर लगभग 20 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने घटना की शिकायत करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.
शनिवार रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उत्तराखंड स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर दुकान में रखा लाखों की कीमत का सामान लेकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे की खिड़की के जरिए अंदर दाखिल हुए थे. वे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिक्स को भी ले गए.