उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पेयर पार्टस की दुकान से चोरों ने उड़ाया 20 लाख का सामान, CCTV की रिकॉर्डिंग भी ले गए साथ - रामनगर में चोरी

रामनगर में शनिवार रात चोरों ने स्पेयर पार्ट्स की दुकान को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए का कीमती स्पेयर पार्ट चुरा लिया.

दुकान में बिखरा सामान

By

Published : Jul 28, 2019, 5:25 PM IST

रामनगर: शहर में बीती रात एक चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें चोरों ने गाड़ियों के स्पेयर पार्टस की दुकान पर लगभग 20 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने घटना की शिकायत करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

शनिवार रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उत्तराखंड स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर दुकान में रखा लाखों की कीमत का सामान लेकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे की खिड़की के जरिए अंदर दाखिल हुए थे. वे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिक्स को भी ले गए.

स्पेयर पार्टस की दुकान में चोरी.

पढे़ं-मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव शुरू, आपदा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे 11 राज्यों के प्रतिनिधि

पीड़ित दुकानदार ने जब सुबह दुकान खोली तो उसके होश उड़ गये. दुकान अस्त-व्यस्त हालत में थी, दुकान में रखा सभी कीमती सामान गायब था. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली रामनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी. पीड़ित के अनुसार उसकी दुकान से लगभग 20 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details