हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार खेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात एक युवक ने अपनी जान बचाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से हवा में कई राउंड फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि युवक ने लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते से बचने के लिए हवा में फायरिंग की. लेकिन गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंदूक सहित हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि गौलापार खेड़ा गांव में रात को फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घर से बाहर निकले, जिसके बाद उन्होंने एक युवक को हवा में दनादन फायरिंग करते देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंदूक सहित हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह खेत में पानी लगाने जा रहा था इस दौरान कुत्ते उसके पीछे पड़ गए और कुत्तों से बचने के लिए उसने हवा में कई फायरिंग कर दी.