हल्द्वानी:कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी जहां उत्तराखंड के विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्र के लोग यहां बसते हैं. यहां रंगारंग होली की शुरुआत बसंत पंचमी से ही हो जाती है. महिलाओं की कुमाउंनी होली का यहां अपना विशेष महत्व है, जो समाज को एकजुटता का संदेश देते हुए प्रेमभाव में बांधने का काम करती है. रंगों के इस पर्व में सारे गिले-शिकवे छोड़ महिलाएं, पुरुष और बच्चे एक रंग में प्रेमभाव से होली खेलते नजर आते हैं. खासकर कुमाऊं की महिला होल्यार पूरे साल होली का इंतजार करती है. इसमें महिलाओं को खुलकर होली का आनंद लेने का अवसर मिलता है.
महिलाएं अलग-अलग टोलियां बनाकर घर-घर जाकर होली की मधुर गीतों पर जमकर आनंद लेती है. यही नहीं होली में अलग-अलग भाषाओं और विधाओं की कला का भी प्रदर्शन होता है. सभी सांस्कृतिक क्षेत्र के लोगों की होली एक रंग में दिखती है. पुरुषों और महिलाओं की बैठकी और खड़ी होली भी पूरे शबाब पर है. जगह-जगह पर हो रहे खड़ी और बैठकी होली में पहाड़ी संस्कृति देखने को मिल रहा है.