नैनीतालः बरसाती सीजन के शुरू होते ही शहर में पेड़ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. नैनीताल में बीते 2 दिन के अंदर करीब 60 से 70 पेड़ जमींदोज हो गए हैं. जिस कारण 100 साल पुराने पेड़ों से स्थानीय लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. नैनीताल में बीते दिन आई तेज बारिश व आंधी ने चीड़, बांज, देवदार जैसे कई मजबूत पेड़ों को आसानी से गिरा दिया.
गनीमत रही कि इन पेड़ों की चपेट में कोई स्थानीय नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पर्यावरणविद व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनूप शाह बताते हैं कि नैनीताल में अधिकांश पेड़ 100 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं.
जिनसे स्थानीय लोगों को काफी खतरा है और इन पेड़ों की जड़ में विभिन्न प्रकार के कीड़े भी लग चुके हैं. जिस वजह से पेड़ों की जड़ पूरी तरह से खोखली हो चुकी हैं जो हल्की सी आधी में भी गिर रहे हैं. जिसके लिए वन विभाग को इन पेड़ों की छंटनी कर इनको काटना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी घटना से बचा जा सके.