रामनगर: शहर के गंगापुर छोई गांव में हाई वोल्टेज लाइन खतरे का सबब बनी हुई है. बिजली के खंभों से नीचे झुके हुए तार किसी बड़ी घटना को निमंत्रण दे रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग से शिकायत करने के बावजूद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
दरअसल, रामनगर के गंगापुर छोई गांव से होकर गुजरने वाली 11 हजार वोल्टेज वाली हाईटेंशन लाइन मकानों से होकर गांव की सड़कों और खेतों की ओर झूल रही हैं. इन झूलती लाइन की वजह से घरों में करेंट दौड़ने का भी काफी खतरा है. ग्रामीणों के मुताबिक उनकी गुहार विद्युत विभाग नहीं सुन रहा है.