उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झूलती हाई टेंशन लाइन बनी ग्रामीणों के लिए खतरा

नैनीताल के रामनगर गंगापुर छाई गांव में हाईटेंशन लाइन ने बढ़ाई ग्रामीणों की टेंशन.

छाई गांव में हाईटेंशन लाइन ने बढ़ाई ग्रामीणों की टेंशन.

By

Published : May 9, 2019, 11:48 PM IST

रामनगर: शहर के गंगापुर छोई गांव में हाई वोल्टेज लाइन खतरे का सबब बनी हुई है. बिजली के खंभों से नीचे झुके हुए तार किसी बड़ी घटना को निमंत्रण दे रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग से शिकायत करने के बावजूद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

छाई गांव में हाईटेंशन लाइन ने बढ़ाई ग्रामीणों की टेंशन

दरअसल, रामनगर के गंगापुर छोई गांव से होकर गुजरने वाली 11 हजार वोल्टेज वाली हाईटेंशन लाइन मकानों से होकर गांव की सड़कों और खेतों की ओर झूल रही हैं. इन झूलती लाइन की वजह से घरों में करेंट दौड़ने का भी काफी खतरा है. ग्रामीणों के मुताबिक उनकी गुहार विद्युत विभाग नहीं सुन रहा है.

पढ़ें-डोइवाला नगर पालिका को मिला 'जटायु', घर-घर पहुंचेंगे 8 नए 'साथी' उठाएंगे कूड़ा

वहीं, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि मंगलवार को झूलती लाइनों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मंगलवार के लिए बिजली शटडाउन की परमिशन मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को शटडाउन के बाद टेढ़े बिजली के खंभों, नीचे झुकी हुईं तारों, पेड़ों से छूती हुईं तारों को ठीक करने के साथ ही लंबे पेड़ों की कटाई-छटाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details