नैनीताल: ग्लोबल वॉर्मिंग का असर पूरी दुनियां झेल रही है. वहीं लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण पहाड़ों में बर्फबारी भी कम होने लगी थी. लेकिन इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों समेत सरोवर नगरी में हुई बर्फबारी ने बीते 30 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जो आने वाले समय के लिए एक अच्छा संकेत है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि साल 1998 तक नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में करीब 2 फीट से अधिक बर्फबारी होती थी. लेकिन साल 1998 के बाद से बर्फबारी लगातार कम होने लगी. ऐसी स्थिति भी देखी गई जब नैनीताल में कुछ सालों तक बर्फ का नामोनिशान नहीं दिखाई दिया, लेकिन इस बार नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है.