नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को अचानक मौसम के करवट बदली. बारिश के बाद सरोवर नगरी का मौसम सुहाना हो गया. इस बारिश से काश्तकारों के चेहरे भी खिल गए हैं. वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली. बारिश के बाद सूख रहे जल स्रोत भी रिचार्ज होंगे.
दोपहर बाद हुई बारिश के बाद नैनीताल के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली. मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी.
पढ़ें-194 साल पुराने 'विशिंग वेल' का अस्तित्व खतरे में, अमिताभ बच्चन भी हो गए थे हैरान