नैनीताल: नैनी जेल में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की आचानक तबीयत खराब हो गई. जिसे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में लाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. जेल में बंद कैदी को रामनगर की निचली अदालत ने सजा सुनाई थी. जिसके खिलाफ कैदी जेल में ही भूख हड़ताल पर बैठ गया. कैदी कैलाश खुल्बे ने जेल प्रशासन पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि जब तक उसके साथ न्याय नहीं किया जाएगा तब तक वो भूख हड़ताल पर बैठा रहेगा.
बीती 9 फरवरी से नैनी जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदी कैलाश खुल्बे की तबीयत खराब हो गई. कैदी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेलर उसके साथ मारपीट करता है, साथ ही गाली गलौज करता है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. कैदी ने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखते हुए मामले की जानकारी दी है. कैदी ने पत्र में बताया कि उसे कोर्ट में गैरहाजिर दिखाकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.