उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट, जुलूस निकालने पर लगाई रोक - Protest News in Haldwani

सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर नगर में पुलिस अलर्ट पर है. साथ ही नगर में किसी भी तरह का जुलूस निकालने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.

सीएए और एनआरसी न्यूज Protest News in Haldwani
हल्द्वानी में पुलिस अलर्ट पर

By

Published : Dec 20, 2019, 6:23 PM IST

हल्द्वानी:नगर में एनआरसी और सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने नगर भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिए हैं. साथ ही प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा को लेकर जिला प्रशासन लोगों से सामंजस्य बनाने की अपील कर रहा है.

सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध को लेकर अलर्ट पर है .

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि एनआरसी और सीएए से जुड़ी हर गतिविधियों पर पुलिस और खुफिया विभाग नजर रख रहा है. सोशल मीडिया के हर पोस्ट को बारीकी के साथ देखा जा रहा है. साथ ही अराजकता और शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर पुलिस कड़ी निगाह रखे हुए हैं. साथ ही नगर में किसी भी तरह का जुलूस निकालने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. साथ ही बताया कि नगर के थाना बनभूलपुरा में 18 कांस्टेबल, 5 दरोगा समेत एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है. वहीं नगर के मुजाहिद चौंक, गफारी मस्जिद , चिराग अली शाह मजार, ताज चौराहा सहित कई इलाकों पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है.

ये भी पढ़े:गुमशुदा शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द

साथ ही बताया कि जिले भर के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. बावजूद इसके जो लोग माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विरोध जताने वाले लोगों से विरोध- प्रदर्शन करने के बजाय ताज चौराहे पर ज्ञापन जिला प्रशासन को देने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details