उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना का जवान बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार - haldwani police arrested a accused

सेना का जवान बन OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

haldwani police arrested a accused
haldwani police arrested a accused

By

Published : Jun 21, 2021, 8:35 PM IST

हल्द्वानीः पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है, जो सेना का जवान बन फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने का काम करता था. एसपी सीटी जगदीश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी के दोनहरिया निवासी छात्र शुभम सिंह ने जनवरी माह में कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि देहरादून निवासी शख्स ने सेना का जवान बनकर OLX पर अपनी स्कूटी बेच रहा था.

शुभम ने स्कूटी विक्रेता सेना के जवान को गूगल पे के जरिए 3 जनवरी को 47000 रुपये का भुगतान कर दिया था. बाद में शुभम को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है, जिसके बाद शुभम ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए थाना रामगंज कंजरबस्ती अजमेर के रहने वाले एक अंतरराज्यीय ठग रणजीत को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा नेपाली नागरिक गिरफ्तार, अवैध हथियार और कच्ची शराब बरामद

वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले में आरोपी रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी की आपराधिक हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी बहुत से लोगों को अपने ठगी का शिकार बना चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details