हल्द्वानीः पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है, जो सेना का जवान बन फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने का काम करता था. एसपी सीटी जगदीश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी के दोनहरिया निवासी छात्र शुभम सिंह ने जनवरी माह में कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि देहरादून निवासी शख्स ने सेना का जवान बनकर OLX पर अपनी स्कूटी बेच रहा था.
शुभम ने स्कूटी विक्रेता सेना के जवान को गूगल पे के जरिए 3 जनवरी को 47000 रुपये का भुगतान कर दिया था. बाद में शुभम को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है, जिसके बाद शुभम ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए थाना रामगंज कंजरबस्ती अजमेर के रहने वाले एक अंतरराज्यीय ठग रणजीत को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है.