हल्द्वानी: शहर में तपिश बढ़ने से पेयजल संकट भी गहराने लगा है. शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. हल्द्वानी के बजूनिया, पनियाली, सहित पांच गांवों में पेयजल संकट गहरा जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते उनके क्षेत्र में पानी की समस्या खड़ी हुई है.
ग्राम प्रधान मनीष आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठे. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है. यहां तक कि अब गर्मी चढ़ते ही उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है. यहां तक कि जल संस्थान टैंकरों से भी पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है. जबकि जल संस्थान पेयजल बिल के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल रहा है. उसके बावजूद भी उनको पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 5000 परिवार हैं, जिनको पानी नहीं मिल पा रहा है.