हल्द्वानी: साप्ताहिक कर्फ्यू खत्म होने के बाद सोमवार को हल्द्वानी में बाजार और सभी दुकानें खोली गईं. जिसके बाद बाजारों में हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली. लोग कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए.
हल्द्वानी में साप्ताहिक कर्फ्यू के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़ - हल्द्वानी के बाजारों में भीड़
साप्ताहिक कर्फ्यू खत्म होने के बाद सोमवार को हल्द्वानी में बाजार और सभी दुकानें खोली गईं. जिसके बाद बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली.
साप्तहिक कर्फ्यू के बाद बाजारों में भीड़
पढ़ें:लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
सरकार द्वारा कोविड-19 के नियमों के पालन के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन हल्द्वानी के बाजारों में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पुलिस-प्रशासन और जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार की लड़ाई में कहीं न कहीं पलीता लगता दिख रहा है.