नैनीताल: मॉनसून के चलते लगातार हो रही बारिश से सरोवर नगरी का मौसम खुशनुमा हो गया है. जिसके चलते भरी संख्या में पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं. साथ ही लगातार हो रही बारिश से नैनी झील का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी.
यूं तो उत्तराखंड घूमने वाले पर्यटकों की पहली पसंद नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटक स्थल बने रहते हैं. लेकिन इन दिनों उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश अपना कहर भी बरपा रही है. जिसने पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटकों की राह रोक दी हैं.