उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून की बारिश से खिल उठी सरोवर नगरी, पर्यटकों का लगा तांता - water level of Naini lake

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ आपदा कि मार झेल रहे हैं. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, बारिश से नैनीताल का मौसम खुशनुमा हो गया है. जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं.

मानसून की बारिश से खिल उठी सरोवर नगरी.

By

Published : Aug 21, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:19 AM IST

नैनीताल: मॉनसून के चलते लगातार हो रही बारिश से सरोवर नगरी का मौसम खुशनुमा हो गया है. जिसके चलते भरी संख्या में पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं. साथ ही लगातार हो रही बारिश से नैनी झील का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

मॉनसून की बारिश से खिल उठी सरोवर नगरी.

यूं तो उत्तराखंड घूमने वाले पर्यटकों की पहली पसंद नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटक स्थल बने रहते हैं. लेकिन इन दिनों उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश अपना कहर भी बरपा रही है. जिसने पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटकों की राह रोक दी हैं.

ये भी पढ़े:उत्तराखंडः 15 जून से अबतक 59 की आपदा में गई जान, सीएम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जाना हाल

बावजूद इसके हसीन वादियों के शौकीन पर्यटक सरोवर नगरी का रुख कर रहे हैं और यहां के साफ सुथरे वातावण में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details