हल्द्वानीःनगर निगम सीमा अंतर्गत छाड़ैल में अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई कर कॉम्प्लेक्स की निर्माण की जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को सील करने की कार्रवाई की है. साथ ही बेसमेंट से निकाले गए उपखनिज की जांच के लिए खनन विभाग को निर्देशित किया है.
वहीं, मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि बिना जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बेसमेंट की खुदाई कर भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद पूरे मामले की जांच कराई गई. इस दौरान संबंधित पक्ष द्वारा कोई भी अनुमति का पत्र नहीं दिखाया गया, जिसके बाद भवन निर्माणकर्ता को काम को बंद करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन काम को बंद नहीं किया गया. जिसके बाद बुधवार को कॉम्प्लेक्स को सील करने की कार्रवाई की गई है.