रामनगर:कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते कारोबार ठप पड़े हुए हैं. इसके कारण किसानों, गरीबों और मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नैनीताल जिले में कोरोना वायरस से फूलों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फूल की फसल के खरीदार न मिलने से किसानों के कई क्विंटल फूल बर्बाद हो चुके हैं.
रामनगर: लॉकडाउन में फूलों की फसल हो रही बर्बाद, किसान परेशान - Flower Farming ruined
कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के चलते नैनीताल जिले में फूलों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फूल की फसल के खरीदार न मिलने से किसानों के कई क्विंटल फूल बर्बाद हो चुके हैं.
![रामनगर: लॉकडाउन में फूलों की फसल हो रही बर्बाद, किसान परेशान flowers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7024696-thumbnail-3x2-flowers.jpg)
फूलों की फसल
फूलों की फसल हो रही बर्बाद.
पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य, डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती से खास बातचीत
रामनगर के गैबुआ में भारी तादात में गैंदे के फूल की खेती करने वाले किसानों के कई क्विंटल फूल खरीदार न मिलने से बर्बाद हो चुके हैं. बता दें कि रामनगर के गैबुआ और उसके आस-पास के क्षेत्र में कई किसान गैंदे के फूल उगाते हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते खरीदार नहीं हैं. शादी और मंदिर में बहुतायत मात्रा में इन फूलों की डिमांड होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण बड़े समारोह नहीं हो रहे हैं.
Last Updated : May 2, 2020, 10:25 AM IST