उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: जेल में बंद कैदियों ने की स्वैच्छिक रक्तदान की मांग, अनुमति मिलने का इंतजार - permission to donate blood

हल्द्वानी जेल में बंद अपराधियों ने स्वैच्छिक रक्तदान की मांग की मांग की है. जिसके लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिए गए हैं. प्रशासन से अनुमति मिलने पर कैदियों को रक्तदान के लिए भेजा जाएगा.

जेल में बंद कैदियों ने की स्वैच्छिक रक्तदान की मांग.

By

Published : Sep 17, 2019, 6:26 PM IST

हल्द्वानी: नगर की जेल में बंद अपराधियों ने स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से अपने अपराधों का प्रायश्चित करने की इच्छा जताई है. जिसके लिए 66 कैदियों ने जेल प्रशासन से रक्तदान करने की अनुमति मांगी है. ऐसे में यदि जेल प्रशासन और शासन रक्तदान की अनुमति देता है तो ऐसा पहली बार होगा जब उत्तराखंड में कैदी रक्तदान करेंगे. साथ ही यह प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक मिसाल भी साबित होगी.

हल्द्वानी जेल में बंद कैदियों ने की स्वैच्छिक रक्तदान की मांग.

बता दें कि हल्द्वानी शहर में इन दिनों डेंगू वायरल की महामारी फैली है. ऐसे में अस्पताल लगातार लोगों से रक्त की व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे हैं. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि प्लेटलेट्स तक नहीं मिल रहा है. जिसे देखते हुए हल्द्वानी जेल में बंद 66 कैदियों ने जेल प्रशासन और शासन से स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा जताई है.

ये भी पढ़े:तस्वीरों में देखें नंदा महोत्सव की झलकियां, अद्भुत है नजारा

जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि कैदियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जेल प्रशासन को आवेदन दिए गए हैं. जिन्हें जिलाधिकारी को भेजा गया है. यदि प्रशासन से अनुमति मिलती है तो कैदियों को रक्तदान के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details