हल्द्वानी: नगर की जेल में बंद अपराधियों ने स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से अपने अपराधों का प्रायश्चित करने की इच्छा जताई है. जिसके लिए 66 कैदियों ने जेल प्रशासन से रक्तदान करने की अनुमति मांगी है. ऐसे में यदि जेल प्रशासन और शासन रक्तदान की अनुमति देता है तो ऐसा पहली बार होगा जब उत्तराखंड में कैदी रक्तदान करेंगे. साथ ही यह प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक मिसाल भी साबित होगी.
बता दें कि हल्द्वानी शहर में इन दिनों डेंगू वायरल की महामारी फैली है. ऐसे में अस्पताल लगातार लोगों से रक्त की व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे हैं. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि प्लेटलेट्स तक नहीं मिल रहा है. जिसे देखते हुए हल्द्वानी जेल में बंद 66 कैदियों ने जेल प्रशासन और शासन से स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा जताई है.