हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी में युवकों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से आवाज निकालने की पुलिस से शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवकों ने शिकायतकर्ता युवक को लाठी-डंडे से पीट डाला.
जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में बुलेट सवार तीन युवकों ने एक युवक को लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने तीनों युवकों की बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से आवाज निकालने की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद बुलेट सवार युवकों ने युवक पर हमला किया.