उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः दबंगों ने युवक पर किया लाठी-डंडों से हमला, हालत गंभीर - रोहित चंद्र भट्ट

हल्द्वानी में बुलेट मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक युवक ने बुलेट सवार युवकों की साइलेंसर से आवाज निकालने पर पुलिस से शिकायत की थी.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Apr 20, 2021, 10:53 PM IST

हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी में युवकों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से आवाज निकालने की पुलिस से शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवकों ने शिकायतकर्ता युवक को लाठी-डंडे से पीट डाला.

जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में बुलेट सवार तीन युवकों ने एक युवक को लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने तीनों युवकों की बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से आवाज निकालने की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद बुलेट सवार युवकों ने युवक पर हमला किया.

ये भी पढ़ेः मासूम दिव्यांग के साथ इलाज के नाम पर दरिंदगी, हुई मौत

मुखानी थाना क्षेत्र के रोहित चंद्र भट्ट ने पुलिस में दिवाकर सिंह, नरेंद्र पाल और गौरव जोशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि युवक के तहरीर पर पुलिस ने दिवाकर सिंह और गौरव जोशी के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details