उत्तराखंड के सबसे बड़े हर्बल पब्लिक हेल्थ गार्डन का उद्घाटन. हल्द्वानी:उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वन अनुसंधान केंद्र ने कई कामयाबी हासिल की है. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र ने लालकुआं में उत्तराखंड का पहला जन स्वास्थ्य वाटिका यानी पब्लिक हेल्थ गार्डन को तैयार किया है.
उत्तराखंड का पहला जन स्वास्थ्य वाटिका तैयार. शुक्रवार को इस पब्लिक हेल्थ गार्डन का शुभारंभ प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनु मलिक ने किया. अनुसंधान केंद्र ने पब्लिक हेल्थ गार्डन को आम जनता को आज से समर्पित भी कर दिया है. आम जनमानस पब्लिक हेल्थ गार्डन में आकर अपने स्वास्थ्य से संबंधित पौधों की जानकारी ले सकता है.
पढ़ें-उत्तराखंड के लालकुआं में तैयार किया गया देश का पहला पब्लिक हेल्थ गार्डन, जानें खूबियां
प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक ने बताया कि अनुसंधान केंद्र की यह बड़ी उपलब्धि है. यहां करीब 3 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में 240 से अधिक औषधि युक्त पौधों को सुरक्षित करने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ गार्डन में आने वाले लोगों को औषधि पौधों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी, जिससे आम आदमी औषधि पौधों को अपने दिनचर्या में शामिल कर सके. पब्लिक हेल्थ गार्डन के माध्यम से औषधि पौधों के महत्व को बताया गया है जहां शरीर के विभिन्न अंगों को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन सी औषधि पौधों की आवश्यकता पड़ती है.
जन स्वास्थ्य वाटिका में 240 हर्बल पौधे हैं. बता दें कि, ये गार्डन जापानी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा फंडेड है. 10 एकड़ के इस जन स्वास्थ्य वाटिका में भृंगराज, वज्रदंती, हरसिंगार, पारिजात, कासनी, ब्राम्ही, लेमन ग्रास, आंवला, अर्जुन, सहित 240 से अधिक प्रजातियों के औषधीय पौधे लगाए गए हैं. इसमें राज्य में औषधीय पौधों का सबसे बड़ा संग्रह है. इस उद्यान को दो वर्ष की अवधि में विकसित किया गया.
गार्डन का उद्घाटन करते प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक. प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने पब्लिक हेल्थ गार्डन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर वन संरक्षक अनुसंधान केंद्र संजीव चतुर्वेदी सहित वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.