उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की दहशत! व्यापारियों ने किया बाजार बंद, सैनिटाइजेशन में जुटा प्रशासन - haldwani market closed for sanitization

हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के मद्देनजर आज बाजार बंद रखा गया. इस दौरान पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, प्रशासन ने शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया.

haldwani market closed
हल्द्वानी बाजार बंद

By

Published : Apr 17, 2021, 2:40 PM IST

हल्द्वानीः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ केसों के देखते हुए प्रशासन और व्यापारियों की बैठक हुई. जिसमें आम सहमति के बाद शनिवार को हल्द्वानी शहर के बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया था. जिसका व्यापक असर आज देखने को मिला. इस दौरान पूरे शहर में बाजार के साथ-साथ गलियों में भी दुकानें बंद रहीं. इक्का-दुक्का दुकानें खुली रहीं, उन्हें भी बाद में बंद करा दिया गया. वहीं, शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.

हल्द्वानी बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य.

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और एसपी सिटी जगदीश चंद्र पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. लोगों को कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए सावधानी बरतने की अपील की. वहीं, बाजार बंद होने पर नगर निगम हल्द्वानी और जिला प्रशासन ने पूरे बाजार क्षेत्र का सैनिटाइजेशन करना शुरू कर दिया. नगर निगम के कर्मचारी घूम-घूम कर पूरे बाजार क्षेत्र का सैनिटाइजेशन करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, सभी जिलों में प्रशासन सतर्क

बता दें किकोरोना के केसों नेपिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं तो वहीं, मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फिर से साप्ताहिक बंद का ऐलान किया गया है. जबकि, जिला और पुलिस प्रशासन भी कोरोना को लेकर गंभीर दिख रहा है. वहीं, इस मुहिम में आम जनता भी अब जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details