हल्द्वानी: नाबालिग से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद न्यायालय में पेश कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.
मामले में परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि मुकुल नाम का युवक किशोरी को लंबे समय से परेशान कर रहा था. युवक को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. उल्टा किशोरी को जान से मारने की भी धमकी देने लगा. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.