उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: किसानों की फसलों को रौंद रहे हाथी, जमकर मचा रहे उत्पात

जंगली हाथी ने ग्रामीणों के ऊपर हमला बोल दिया.सूचना देने के बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा.

हल्द्वानी में हाथियों का आतंक.

By

Published : Oct 26, 2019, 12:41 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय तराई वन प्रभाग के टांडा रेंज के गंगापुर क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक छाया हुआ है. हाथी धान और गन्ने की फसल को लगातार रौंद रहे हैं. यही नहीं हाथी अब दिन में भी खेतों में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे हैं. जिससे किसान खासे परेशान हैं.

हल्द्वानी में हाथियों का आतंक.

शनिवार सुबह जंगली हाथी ने ग्रामीणों के ऊपर हमला बोल दिया. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने भाग कर जान बचा ली नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, सूचना देने के बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ सीट पर 25 नवंबर को होगा उपचुनाव, 28 को आएगा रिजल्ट

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी लगातार फसलों के साथ-साथ लोगों के ऊपर भी हमला बोल रहे हैं, लेकिन वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में अब जानमाल का खतरा भी बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details