रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे बाघों और गुलदारों की चहलकदमी से ग्रामीणों में डर का माहौल है. इस क्षेत्र में पिछले 1 माह में बाघ 2 महिलाओं और कई मवेशियों को बना शिकार बना चुका है. हालांकि पार्क प्रशासन ने एक बाघिन और उसके शावक को ट्रेंकुलाइज भी किया है. उसके बाद भी लगातार बाघ और गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने बाघ और गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की मांग उठाई है. साथ ही उन्होंने 14 दिसंबर को कॉर्बेट के ढेला और झिरना पर्यटन जोन को बंद करने का अल्टीमेटम भी दिया है.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि शाम होते ही ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने मॉर्निंग वॉक पर भी जाना बंद कर दिया है. ऐसे में उन्होंने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग की है. वहीं, अगर उनकी ये मांग नहीं मानी गई, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.