उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोग, घरों से निकलना हुआ दूभर

हल्द्वानी और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की गुहार कई बार जिला प्रशासन से लगाई जा चुकी है, लेकिन प्रशासन समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

haldwani
लगातार बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक

By

Published : Feb 15, 2020, 11:05 AM IST

हल्द्वानी: शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर निगम और जिला प्रशासन इन कुत्तों के आतंक और उनकी बढ़ती संख्या को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. जिसका नतीजा ये है कि पिछले एक महीने के भीतर हल्द्वानी के बेस अस्पताल में अब तक कुत्तों के काटने के 809 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बीते दिनों प्रशासन ने कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान चलाया था लेकिन ये कार्रवाई मात्र खाना पूर्ति भर रह गई है.

लगातार बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक

लोगों ने बताया कि हल्द्वानी और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी इन आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. आवारा कुत्ते राहगीरों पर अचानक से हमला कर उन्हें काट लेते हैं. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने मामले की गुहार कई बार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. उधर दिन पर दिन कुत्तों का आतंक बढ़ने से स्थानीय लोगों का घरों से निकलन दूभर हो गया है. वहीं, लोगों ने बताया कि इन आवारा कुत्तों के काटने से कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा है तो वहीं, ये कुत्ते सड़क दुर्घटना का कारण भी बनते हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में पेयजल योजना के काम को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने किया हंगामा

वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि कुत्तों के आतंक और इनकी बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है. जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्च महीनें के अंत तक लोगों को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात मिल जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि कुत्तों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए पशु चिकित्सकों और निजी संस्थाओं से भी संपर्क साधा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details