रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett national park) से सटे तराई पश्चिम वनप्रभाग (Terai forest division) में अवैध खनन समेत वन्यजीवों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से अब आठ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बैरियर लगाने की अनुमति मिल गई है. तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएएफओ ने उच्चाधिकारियों से क्षेत्र में आठ और बैरियर लगाने की अनुमति मांगी थी. जिसके मंजूरी मिल चुकी है.
तराई पश्चिमी वनप्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Kundan Kumar) ने बताया कि अवैध खनन और वन्यजीवों की तस्करी को रोकने के लिए उच्चाधिकारियों से आठ बैरियर लगाने की मंजूरी मांगी गई थी. इसमें काशीपुर रेंज में पेगा, जेतपुर, धनौरी, केला मोड़ जबकि, बैलपड़ाव रेंज में बेतखेड़ी और बन्नाखेड़ा में केसोवाला, कैनेरी और आमपोखर में 64 नंबर समेत आठ बैरियर शामिल हैं.