उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तराई वनप्रभाग को 8 बैरियर लगाने की मिली मंजूरी, अवैध खनन पर लगेगी रोक

तराई पश्चिमी वन प्रभाग में अवैध खनन और वन्यजीवों की तस्करी रोकने के लिए आठ बैरियर लगाने की अनुमति मांगी गई थी. वहीं, उच्चाधिकारियों द्वारा इसकी मंजूरी दे दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 8:13 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett national park) से सटे तराई पश्चिम वनप्रभाग (Terai forest division) में अवैध खनन समेत वन्यजीवों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से अब आठ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बैरियर लगाने की अनुमति मिल गई है. तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएएफओ ने उच्चाधिकारियों से क्षेत्र में आठ और बैरियर लगाने की अनुमति मांगी थी. जिसके मंजूरी मिल चुकी है.

तराई पश्चिमी वनप्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Kundan Kumar) ने बताया कि अवैध खनन और वन्यजीवों की तस्करी को रोकने के लिए उच्चाधिकारियों से आठ बैरियर लगाने की मंजूरी मांगी गई थी. इसमें काशीपुर रेंज में पेगा, जेतपुर, धनौरी, केला मोड़ जबकि, बैलपड़ाव रेंज में बेतखेड़ी और बन्नाखेड़ा में केसोवाला, कैनेरी और आमपोखर में 64 नंबर समेत आठ बैरियर शामिल हैं.

तराई वनप्रभाग को 8 बैरियर लगाने की मिली मंजूरी.

पढ़ें-केदारघाटी में लगातार बारिश ने बिगाड़ी नेशनल हाईवे की सूरत, लैंडस्लाइड से तीर्थयात्री परेशान

उन्होंने बताया कि बैरियर लगाने की मंजूरी उच्चाधिकारियों की ओर से मिल गयी है. जल्द ही बैरियर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वहीं, नए बैरियर लगने के बाद वनअपराध और अवैध खनन पर रोक लग सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details