हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी और वन विभाग की टीम ने बिरोजा, तारपीन तेल, वार्निश की अवैध रूप से हो रही तस्करी का खुलासा करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से 55 बड़े ड्रम बिरोजा, तारपीन और वार्निश तेल बरामद किया गया है. पकड़े गए सामान की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास है.
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और वन विभाग की एसओजी टीम ने काठगोदाम मार्ग पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को तेजी से भागने लगा. टीम ने पीछा कर ट्रक को रामपुर रोड पर रोककर तलाशी ली तो उसमें 55 ड्रम बिरोजा, तारपीन, वार्निश तेल रखा गया था. हालांकि, ट्रक ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक और ट्रक के मालिक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है.
पढ़ें-Ramnagar Smuggling: गाड़ी में सीक्रेट कंपार्टमेंट के जरिए कर रहे थे गांजे की तस्करी, तीन गिरफ्तार