उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर पुलिस की कार्रवाई से भड़के टेंपो चालक, कोतवाली का किया घेराव

रामनगर पुलिस और अन्य विभागों की चालानी कार्रवाई से दर्जनों टेंपो चालक नाराज हैं. जिससे उन्होंने कोतवाली पहुंचकर घेराव किया और कार्रवाई का विरोध किया. साथ ही उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 2:27 PM IST

रामनगर पुलिस की कार्रवाई से भड़के टेंपो चालक

रामनगर: रामनगर पुलिस की कार्रवाई से भड़के टेंपो चालकों ने कोतवाली का घेराव किया है. इसी बीच टेंपो चालकों ने पुलिस और यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों पर चालान काटकर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

टेंपो यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती ने आरोप लगाते हुए कहा कि रानीखेत रोड पर यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इस अभियान के तहत पुलिस और यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा टेंपो चालकों का चालान कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा रामनगर में टेंपो स्टैंड के लिए 4 स्थान चिन्हित किए गए थे. जिसमें रोडवेज स्टेशन के बाहर बनाया गया स्टैंड वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि अब शहर में टेंपो वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन टेंपो वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है. उन्होंने शहर में पर्याप्त टेंपो स्टैंड बनाने की मांग करते हुए उत्पीड़न ना करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें:आज टिहरी डीएम के सामने होगी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की पेशी, मनमानी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे हैं छात्र

एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. टेंपो स्टैंड को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्धारित टेंपो स्टैंड से ही टेंपो का संचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:नंदानगर में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन, ग्रामीणों ने दी चेतावनी, MLA, CEO पर लगाये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details